governor-unveiled-statue-of-srichandra
governor-unveiled-statue-of-srichandra

राज्यपाल ने किया श्रीचंद्र की प्रतिमा का अनावरण

हरिद्वार, 25 फरवरी (हि.स.)। मध्य हरिद्वार स्थित चन्द्राचार्य चौक के सुन्दरीकरण के तहत भगवान श्रीचंद्र की पुनः स्थापित प्रमिता का आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अनावरण किया। इस मौके पर राज्यपाल मौर्य ने कहा कि श्रीचंद्र एक महान संत थे। अपने जीवनकाल में उन्होंने जात-पात, ऊंच-नीच को खत्म करने का बीड़ा उठाया था, लेकिन यह सब आज भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने और जात-पात, ऊंच नीच को छोड़कर देश की विकास में योगदान करना चाहिए। राज्यपाल के कार्यक्रम के चलते चौक पर करीेब दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रखी गयी, जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विदित हो कि पूर्व में बनाए गए चौक का कुंभ मेले के तहत होने वाले सौंदर्यीकरण योजना के तहत संवार गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in