देहरादून, 18 फरवरी (हि.स.)। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में कार्यरत दैनिक श्रमिकों की मदद के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए उन्हें वस्त्र वितरित किये हैं। गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उद्यान विभाग के कार्यरत 34 उद्यान सहायकों एवं दैनिक श्रमिकों को ट्रैक सूट, टी-शर्ट एवं महिला श्रमिकों को सलवार-कुर्ते वितरित किए। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in