government39s-step-towards-upliftment-of-women-power-concrete-bhagat
government39s-step-towards-upliftment-of-women-power-concrete-bhagat

नारी शक्ति के उत्थान की दिशा में सरकार का कदम ठोस: भगत

देहरादून, 05 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश बंशीधर भगत ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने बजट में पहली बार नारी शक्ति के उत्थान की दिशा में ठोस कार्य किया है। भाजपा राज्य के बनाने के बाद राज्य को संवारने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष भगत ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में महिलाओं के विकास के कृतसंकल्पित है। सरकार की ओर से बजट में पहली बार मुख्यमंत्री घसियारी योजना और सौभाग्यवती योजना के तहत नारी शक्ति और पवर्तीय महिलाओं की परेशानी को दूर करने को लेकर काम किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जन भावनाओं के अनुरूप गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया और वहां पर आधारभूत ढांचे के विकास के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल गैरसैंण को अलग कमिश्नरी का दर्जा देना भी है। बजट में ग्रामीण अर्थव्यस्था के लिए रोजगार गारंटी योजना, पलायन रोकने, महिला सुरक्षा व कृषि और युवाओं के रोजगार की योजनाओं पर फोकस किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in