government-should-simplify-the-corona-rules-balakanand
government-should-simplify-the-corona-rules-balakanand

कोरोना नियमों को सरल बनाए सरकारः बालकानंद

हरिद्वार, 15 फरवरी (हि.स.)। आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने सोमवार को जारी बयान में कहा है कि राज्य सरकार कोरोना नियमों को सरल बनाए। साथ ही उत्तराखंड आने वाले यात्री श्रद्धालुओं का अधिक से अधिक वैक्सीनेशन किया जाए। भूपतवाला स्थित हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम से जारी बयान में स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था कुंभ मेले से जुड़ी हैं। 12 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद कुंभ मेले का आयोजन होता है। प्रत्येक श्रद्धालु की भावना होती है कि वह कुंभ मेले में हरिद्वार जाकर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त करे। ऐसे में सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर अत्यधिक सख्ती बरतना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार को अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना चाहिए, जिससे कुंभ के आयोजन पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in