government-mandate-for-100-percent-attendance-in-government-offices
government-mandate-for-100-percent-attendance-in-government-offices

शासकीय कार्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति का शासनादेश जारी

देहरादून, 17 फरवरी (हि.स.)। अब प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज होगी। शासनादेश संख्या 135 के माध्यम से 17 फरवरी को प्रभारी सचिव डा. पंकज कुमार पांडे ने शासनादेश में कहा है कि कोरोना काल में प्रदेश के कर्मचारियों की उपस्थिति कम कर दी गई थी। 13 जुलाई 2020 को समूह क और ख के अधिकारीगणों को शत प्रतिशत तथा ग और घ के कर्मचारियों को 75 प्रतिशत कार्यालय आने का निर्देश दिया गया था। अब सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि वर्तमान में कोरोना वायरस का प्रभाव कम हो गया है जिसके कारण शासनादेश को सुधारते हुए शत प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति का आग्रह किया गया है ताकि कार्यालयों का काम बाधित न हो। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in