नाकामियों को छुपाने के लिए कुंभ को सीमित कर रही है सरकारः मनोज द्विवेदी

government-is-limiting-kumbh-to-hide-failures-manoj-dwivedi
government-is-limiting-kumbh-to-hide-failures-manoj-dwivedi

हरिद्वार, 11 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहसचिव मनोज द्विवेदी ने कुंभ को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कुंभ की अवधि को साीमित कर रही है। कोविड की आड़ लेकर सरकार 4 महीने चलने वाले कुंभ की अवधि को घटा रही है। गुरुवार को जारी बयान में द्विवेदी ने कहा कि भव्य व दिव्य कुम्भ कराने की घोषणा करने वाली प्रदेश सरकार ने कोराना निगेटिव रिपोर्ट के साथ कुम्भ स्नान के लिए आने का नियम लागू कर मंदी से उबरने की आस कर रहे व्यापारियों की कमर तोड कर रख दी है। कोरोना की मार झेल रहे हरिद्वार के व्यापारियों को उम्मीद थी कि भव्य स्तर पर कुंभ होने से व्यापार को गति मिलेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। लेकिन सरकार के कड़े नियम लागू करने की वजह से व्यापारियों की उम्मीदें धराशाही हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार व उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था पूरी तरह धार्मिक पर्यटन पर आधारित है। ट्रैवल व्यवसायी, होटल संचालक, टैक्सी चालक व सामान्य व्यापारी सभी लाॅकडाउन के बाद से ही गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। व्यापारी बैंक से लिए कर्ज की किस्तें भी नहीं भर पा रहे हैं। बच्चों की स्कूल फीस व घर का खर्च चलाना भी मुशिकल हो रहा है। सभी ने कुंभ से उम्मीदें लगा रखी थीं, लेकिन सरकार ने सबकी उम्मीदों को पलीता लगा दिया। बैंक किश्त जमा कराने के लिए नोटिस भेज रहे हैं। स्कूल फीस जमा कराने दबाव बना रहे हैं लेकिन सरकार को किसी की कोई फिक्र नही है। सरकार प्रयास कर रही है कि कुंभ में कम से कम तीर्थ यात्री आएं। सरकार की आधी अधूरी तैयारियों की सजा आम आदमी भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता को बताना चाहिए कि केंद्र से कितना फंड मिला और आपने कितना किस कार्य में खर्च किया। कुम्भ के ज्यादतर कार्य अधूरे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in