Government is avoiding responsibility of grandeur of Kumbh: Swami Prabodhanand
Government is avoiding responsibility of grandeur of Kumbh: Swami Prabodhanand

कुंभ की भव्यता की जिम्मेदारी से बच रही सरकारः स्वामी प्रबोधानंद

देहरादून, 29 दिसम्बर (हि. स.)। हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने मंगलवार को यहां हरिद्वार कुंभ की भव्यता पर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार कुंभ की भव्यता और दिव्यता की जिम्मेदारी से बचने के लिए कोरोना का बहाना बना रही है। देहरादून में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हिंदू रक्षा सेना के अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ में चुनाव के समय बड़े आयोजन किए जा रहे हैं। धार्मिक कार्यों में सरकार को कोरोना की याद आ जाती है। उन्होंने सवाल किया कि मंदिरों को बंद रखना और चुनाव रैली में हुजूम को एकत्र करना यह कैसा कोरोना बचाव है? उन्होंने कहा कि देहरादून में सात दिन की कथा को मात्र 24 घंटे में करने की अनुमति मिली है। सरकार दोहरी राजनीति कर रही है। वह कुंभ पर चर्चा नहीं चाहती। कुंभ आयोजन से दो महीने पहले सभी तैयारियां पूरी की जाती हैं। सरकार केवल धर्मशालाओं और आश्रमों के भरोसे कुंभ को पूरा करना चाहती है। हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद ने राम मंदिर निर्माण पर प्रसन्ता जताते हुए कहा कि जन-जन और कण-कण में राम हैं। राम के बिना राष्ट्रवाद की बात अधूरी है। राम मंदिर निर्माण में सभी को योगदान करना चाहिए। 2021 में कोरोना मुक्ति और सामान्य जीवन के कष्टों के बाद नव संचार के साथ खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि हम रामदेव के अनुयायी नहीं हैं पर अच्छे काम की सराहना करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in