Girls won the painting competition
Girls won the painting competition

पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी

नई टिहरी, 05 जनवरी (हि.स.)। नमामि गंगे और कोविड-19 विषय पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय विद्यालय पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को एसडीएम कीर्तिनगर ने पुरस्कृत किया। नमामि गंगे विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में जीआईसी महड़ जाली की आंचल प्रथम, ललूड़ी खाल की सलोनी रावत द्वितीय तथा पौड़ीखाल की आंचल पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कोविड-19 विषय पर जीआईसी महड़ जाली की रोहणी प्रथम, ललूड़ीखाल के अभिषेक द्वितीय तथा पौड़ीखाल के हेमंत भट्ट तृतीय स्थान पर रहे। दोनों प्रतियोगिता के सांत्वना पुरस्कार छात्राओं के नाम रहे, जिसमें जीआईसी हिंडोलाखल की अमिषा चौहान, पलक, पूर्णिमा, मनीषा तथा जीआईसी रणसोलीधार की सनम, सिमरन, रीतिका व गौरी शामिल हैं। एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने छात्र-छात्राओं की चित्रकला प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके साथ अपने आईएएस की कठिन परीक्षा में सफल होने का अनुभव भी साझा किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी आरएस तोमर, कार्यक्रम संचालक शैलेश सयाना, कला शिक्षक मनोज कुमार, माधुरी, अजय जोशी, सरिता, संध्या भी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in