जीजीआईसी श्रीनगर की छात्रा साक्षी ने इंटर में पाई 18वीं रैंक
जीजीआईसी श्रीनगर की छात्रा साक्षी ने इंटर में पाई 18वीं रैंक

जीजीआईसी श्रीनगर की छात्रा साक्षी ने इंटर में पाई 18वीं रैंक

माता-पिता गांव में खेती बाड़ी के साथ चलाते हैं छोटी सी चाय की दुकान श्रीनगर (पौड़ी), 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड इंटर बोर्ड परीक्षा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की छात्रा साक्षी रावत ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 18वां स्थान हासिल किया है। साक्षी के माता-पिता चमोली जिले के कर्णप्रयाग के तोली गांव में खेती-बाड़ी के साथ गांव में छोटी सी चाय की एक दुकान चलाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। साक्षी हाईस्कूल में भी 87 प्रतिशत अंक हासिल कर चुकी है। साक्षी के पिता पुष्कर सिंह रावत व माता मीना देवी किसी तरह हाड़तोड़ मेहनत कर साक्षी तथा उसके छोटे भाई सहित पूरे परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। साक्षी अपनी सफलता का श्रेय पूरी तरह से अपने माता-पिता व शिक्षकों को देती है। वह भविष्य में शिक्षिका बनना चाहती है। पीसीएम ग्रुप की छात्रा साक्षी ने सर्वाधिक 98 अंक फीजिक्स में प्राप्त किए हैं। उनकी सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन लता पंवार, शिक्षिका डाॅ. सरिता उनियाल सहित अन्य शिक्षिकाओं व अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। हिंदुस्तान समाचार/एसके-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in