वैक्सीनेशन के लिए करवायें सेल्फ रजिस्ट्रेशन

get-self-registration-done-for-vaccination
get-self-registration-done-for-vaccination

नई टिहरी, 29 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में 18 से 44 वर्ष की उम्र तक के व्यक्तियों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन की पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। यह जानकारी देते हुये डीएम इवा श्रीवास्तव ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग तक के व्यक्तियों को Selfregistration.cowin.gov.in वेबसाइट पर स्वयं अपना आनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद सम्बन्धित व्यक्ति को आनलाइन ही कोविड वैक्सीनेशन के लिए अप्वाइन्मेन्ट लेना होगा। अप्वाइन्मेन्ट मिलने के बाद ही सम्बन्धित व्यक्ति निर्धारित तिथि को निर्धारित केन्द्र पर जाकर वैक्सीनेशन करा सकेगा। डीएम ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोग जनपद के स्वान केन्द्रों में जाकर भी कोविड वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। नरेन्द्रनगर, फकोट, गजा, धनोल्टी, जौनपुर, प्रतापनगर तहसील व ब्लाक, घनसाली तहसील व ब्लाक, कीर्तिनगर ब्लाक, हिन्डोलाखाल ब्लाक, जाखणीधार तहसील व ब्लाक, कन्डीसौड़ ब्लाक, चम्बा ब्लाक, नई टिहरी स्थित सीडीओ आफिस में स्थापित स्वान केन्द्रों पर जाकर व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग तक के लोगों से अपील की है कि वे कोविड वैक्सीनेशन को अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करायें। रजिस्ट्रेशन की संख्या के आधार पर ही जिला प्रशासन शासन से वैक्सीन की मांग करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in