Gayatri Vidyapeeth in A Plus category of CBSE Board
Gayatri Vidyapeeth in A Plus category of CBSE Board

गायत्री विद्यापीठ सीबीएसई बोर्ड की ए प्लस कैटेगरी में

हरिद्वार, 11 जनवरी (हि.स.)। गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज को सीबीएसई बोर्ड ने ए प्लस कैटेगरी प्रदान की है। सीबीएसई बोर्ड ने इसके लिए विगत तीन वर्षों के विद्यापीठ प्रबंधन समिति एवं विद्यार्थियों की मेहनत को आधार माना है। उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से विद्यापीठ का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। विद्यापीठ की प्रबंधन समिति की अध्यक्ष शेफाली पण्ड्या ने बताया कि गायत्री विद्यापीठ 1981 से संचालित है। यहां के विद्यार्थी देश-विदेश में परचम लहरा रहे हैं। चिकित्सा, शोध, मैनेजमेंट, योग, शिक्षा आदि क्षेत्रों में गायत्री विद्यापीठ के एल्युमिनी ने कड़ी मेहनत से अहम मुकाम बनाया है। उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड ने गायत्री विद्यापीठ को अपने सर्वोच्च केटेगरी ए प्लस में स्थान देकर विद्यापीठ की मेहनत पर अपनी मुहर लगाई है। सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून ने प्रशंसा पत्र भी दिया है। गायत्री विद्यापीठ के अभिभावकद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या और शैलदीदी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in