Garrison will become the lifeline of mountain development: Bhagat
Garrison will become the lifeline of mountain development: Bhagat

गैरसैण बनेगा पहाड़ के विकास की लाइफ लाइन: भगत

देहरादून, 14 जनवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा है कि गैरसैंण पहाड़ के विकास की लाइफ लाइन साबित होगा। पूर्व सीएम हरीश रावत के पलायन सम्बन्धी बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में पहली बार पलायन आयोग का गठन किया गया तो पहली बार रिवर्स पलायन भी हुआ है। एक वक्तव्य में आज यहां भगत ने कहा कि गैरसैण के सम्पूर्ण विकास के लिए आगामी 10 वर्ष के लिए 25 हजार करोड़ की योजना बनाई गई है और इससे सभी वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि गैरसैण में पेयजल के लिए 100 करोड़, सचिवालय भवन निर्माण के लिए 100 करोड़, कर्मचारी आवासीय भवनों के लिए साढ़े 4 करोड़ स्वीकृत किये गए है। इसके अलावा गैरसैण के विकास के लिए सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन पर कार्य प्रगति पर है और इसे गैरसैंण तक पहुंचाने के लिए कर्णप्रयाग से बागेश्वर तक रेल लाइन सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। गौचर हवाई पट्टी को अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गैरसैण में राजधानी बनाने का फैसला इसी उद्देश्य से किया कि विकास पहाड़ के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। राजधानी पर कांग्रेस का ढुलमुल रवैया रहा लेकिन भाजपा अपने वायदे के अनुसार कार्य करती रही है। भगत ने हरीश रावत से सवाल किया कि वह आज गैरसैंण व राजधानी के मुद्दे को लेकर इतने चिंतित दिख रहे हैं और अनाप शनाप बयानबाजी करने में लगे हुए है। वो बताएं कि जब उनके पास प्रदेश की कमान थी तब उन्होंने क्यों नही राजधानी घोषित की। भगत ने कहा कि गैरसैंण से पलायन नही बल्कि रिवर्स पलायन होगा। केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार रोजगार, शिक्षा तथा स्वास्थ्य के लिए लगातार आगे बढ़ रही है और पर्वतीय इलाके में लगातार संसाधनों में वृद्धि हो रही है। भाजपा राज्य गठन के औचित्य को सार्थक करने में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in