हर की पैड़ी को गंगा घोषित करें सरकार : गंगा सभा
हर की पैड़ी को गंगा घोषित करें सरकार : गंगा सभा

हर की पैड़ी को गंगा घोषित करें सरकार : गंगा सभा

श्री गंगा सभा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर पूर्व सरकार का शासनादेश निरस्त करने की मांग की हरिद्वार,12 जुलाई (हि.स.)। हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बहने वाली गंगा की धारा को एस्केप चैनल यानी नहर बताने वाला शासनादेश रद्द करने की मांग अब तेज हो गई है। कई अन्य संस्थाओं के बाद हर की पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द शासनादेश रद्द करने की मांग की है। रविवार को हर की पैड़ी पर स्थित गंगा सभा के कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि लंबे समय से सरकार से शासनादेश रद्द करने की मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक उन्हें सिर्फ़ आश्वासन ही मिले हैं। सरकार को एक बार फिर से ज्ञापन भेजा गया है। अगर सरकार इस शासनादेश को रद्द नहीं करती, तो गंगा सभा इस मांग को एक आंदोलन का रूप देगी। उल्लेखनीय है कि साल 2016 में तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने हर की पैड़ी पर बहने वाली गंगा की धारा को एक शासनादेश में एस्केप चैनल यानी नहर घोषित किया था। तभी से कई धार्मिक और तीर्थ पुरोहितों के संगठन इस शासनादेश को रद्द करने की मांग करते चले आ रहे हैं। त्रिवेंद्र सरकार आने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि अब यह शासनादेश रद्द होगा, लेकिन साढ़े तीन साल से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद अभी तक सरकार ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया है। इस अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in