ganga-dhan-singh-and-ankola-honored-jaideep
ganga-dhan-singh-and-ankola-honored-jaideep

गंगा, धन सिंह और अंकोला हुए जयदीप सम्मान से सम्मानित

गोपेश्वर, 12 अप्रैल (हि.स.)। प्रकाश पुरोहित जयदीप ट्रस्ट की ओर से पत्रकार प्रकाश पुरोहित की याद में दिये जाने वाला जयदीप सम्मान को इस वर्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में गंगा असनोडा, पर्यावरण के क्षेत्र में पेड़वाले गुरुजी धनसिंह घरिया व सामाजिक क्षेत्र में अंकोला पुरोहित को दिया गया। सोमवार को गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय गोपेश्वर के प्राचार्य डा. आरके गुप्ता, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल व नर्सिंग काॅलेज गोपेश्वर की प्राचार्य ममता कपरूवाण के हाथों उन्हें यह सम्मान दिया गया। गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में एक गोष्ठी हुई जिसमें उत्तराखंड निर्माण व विकास में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर चर्चा भी की गई। इसमें मुख्य वक्ता इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में समाचार पत्रों व पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। समाचार पत्रों के माध्यम से दूसरे स्थानों पर आंदोलन की जानकारी मिलने से लोग इससे जुड़ते चले गये और इसके फलस्वरूप ही हमें आपना राज्य मिला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अखबारों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक सभी में काफी बदलाव आ गया है जो पत्रकारिता कभी मिशन थी वह बदल गई है। इसलिए लोगों का इस पर से विश्वास भी कम होता जा रहा है। यह एक सोचनीय विषय है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार समीर बहुगुणा और गंगा असनोड़ा ने अपने स्मरण साझा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में भी कुछ लोग पत्रकारिता के सिद्धांत व मूल्यों को विषम परिस्थितियों में भी जिंदा रखे हुए। उन्हीं बदौलत पत्रकारिता समाज में अपने मूल्य स्थापित किये हुए हैं। इस मौके पर प्रकाश पुरोहित जयदीप ट्रस्ट की ट्रस्टी किरन पुरोहित, पत्रकार रजपाल बिष्ट, क्रांति भट्ट, मंगला कोठियाल, प्रमोद सेमवाल, सुशीला सेमवाल, सुरेंद्र रावत, कृष्ण कुमार सेमवाल, संदीप आर्यन, विवेक रावत, मनोज रावत, रणजीत नेगी, राजा तिवारी आदि ने भी अपने विचार रखे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in