ganga-cleanliness-pakhwada-concludes-with-rally
ganga-cleanliness-pakhwada-concludes-with-rally

गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का रैली के साथ समापन

नई टिहरी, 31 मार्च (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में राष्ट्रीय स्वच्छता गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार,राज्य प्रबंधक ग्रुप नमामि गंगे और एनएसएस इकाई की ओर से संचालित गंगा स्वच्छता पखवाडे़ का जन जागरुकता रैली व विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ समापन हुआ। तहसीलदार एसएस कठैत व उप कोषधिकारी तेजराम सेमवाल ने मौके पर हस्ताक्षर अभियान और रैली की शुरुआत की। नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार मैंदोला ने बताया कि पखवाडे़ में जल संरक्षण व वर्षा जल संचय विषय पर वर्कशॉप, गंगा मेरा संकल्प में गंगा शपथ, गंगा स्वच्छता पर पेंटिंग व क्विज , गंगा प्रदूषण कारण एवं निवारण विषय पर भाषण प्रतियोगिता, गंगा भारत की आधारशिला विषय पर निबंध प्रतियोगिता,स्वच्छ गंगा स्वच्छ जीवन एवं गंगा स्वच्छता अभियान विषय पर सेमिनार आयोजित किये गए। गंगा संवाद में अलकनंदा, भागीरथी व गंगा तटों की सफाई कर 64 कट्टे कूड़ा एकत्र कर नगर पालिका को सौंपा गया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in