गांधी आश्रम के जीर्णोद्धार कार्य सितंबर माह तक पूरे करने के निर्देश
गांधी आश्रम के जीर्णोद्धार कार्य सितंबर माह तक पूरे करने के निर्देश

गांधी आश्रम के जीर्णोद्धार कार्य सितंबर माह तक पूरे करने के निर्देश

-डेढ़ करोड़ रुपए से हो रहे हैं जीर्णोद्धार के कार्य नैनीताल, 23 जुलाई (हि.स.)। जिला-मंडल मुख्यालय के निकट राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नैनीताल आगमन के गवाह ताकुला गांधी ग्राम में इन दिनों 1.5 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार के कार्य किये जा रहे हैं। मंडलायुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने बुधवार को गॉधीग्राम ताकुला पहुॅचकर गॉधी आश्रम में चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडलायुक्त ने यहां मंद गति से चल रहे जीर्णोद्धार कार्य पर नाराजगी जताई और कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था को अधिक मजदूरों को लगाकर कार्य में गति लाने व सितम्बर माह के अंत तक इसे पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांधी आश्रम की दीवारों को आकर्षक बनाने व वहां फोटो गैलरी भी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गांधी आश्रम में बच्चों, शोधार्थियों तथा पर्यटकों के आकर्षण हेतु जो भी चीजें की जा सकती हैं, उन पर विस्तार से रणनीति बनाकर कार्य किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान केएमवीएन के एमडी एवं जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रोहित कुमार मीणा, एडीबी के सपोर्टिंग इंजीनियर एचसी शर्मा आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in