funds-allocated-for-displacement-of-disaster-affected
funds-allocated-for-displacement-of-disaster-affected

आपदा प्रभावितों के विस्थापन के लिए धनराशि आवंटित

गोपेश्वर, 06 अप्रैल (हि.स.)। चमोली जिले में तहसील थराली के अन्तर्गत ग्राम फल्दियागांव, तहसील गैरसैंण के अन्तर्गत सनेड लगा जिनगोडा तथा तहसील चमोली के अन्तर्गत रोपा गांव के आपदा प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापन के लिए आपदा प्रबंधन की ओर से धनराशि आवंटित की गई है। यह जानकारी जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने दी। उन्होंने बताया कि तहसील थराली के आपदा प्रभावित ग्राम फल्दियागांव के 12 परिवारों को को पुनर्वासित किए जाने के लिए समेकित रूप में कुल 51 लाख रुपये शासन से स्वीकृत किए गए हैं। प्रति परिवार भवन निर्माण के लिए चार लाख रुपये, गौशाला निर्माण के लिए 15 हजार तथा विस्थापन भत्ता 10 हजार रुपए स्वीकृत किए गए है। तहसील गैरसैंण के अन्तर्गत ग्राम सनेड लगा जिनगोडा के आपदा प्रभावित एक परिवार के पुनर्वास के लिए 4.50 लाख रुपये तथा तहसील चमोली के अन्तर्गत रोपा गांव के प्रभावित तीन परिवारों के पुनर्वास/विस्थापन के लिए 12.30 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in