free-ayushman-cards-will-be-made-in-662-nyaya-panchayats-of-uttarakhand
free-ayushman-cards-will-be-made-in-662-nyaya-panchayats-of-uttarakhand

उत्तराखंड की 662 न्याय पंचायतों में बनेंगे निशुल्क आयुष्मान कार्ड

देहरादून, 20 मार्च (हि.स.)। प्रदेश की सभी 662 न्याय पंचायतों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए दो चरणों में पंचायतों में शिविर लगेंगे। पात्र व्यक्त्यिों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने शनिवार को राज्य के 600 ग्राम प्रधानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि पहले चरण में शिविर 23 से 27 मार्च और दूसरा चरण में 30 मार्च से 5 अप्रैल तक लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम में पंचायती राज तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की कि कोई भी पात्र लाभार्थी इससे वंचित न रह पाए। पंचायती राज विभाग के निदेशक एवं पंचायती राज सचिव हरीश चन्द्र सेमवाल ने कहा कि निःशुल्क कार्ड बनाने का अभियान महत्वपूर्ण है। विभाग के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित जन सेवा केन्द्रों पर लाभार्थियों के शत प्रतिशत कार्ड बनवाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री करेंगे पुरस्कृत प्रत्येक विकासखंड के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली प्रथम तीन ग्राम पंचायतों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। पूरे जिले में सबसे उत्तम कार्य करने वाली ग्राम पंचायत को राज्यस्तर पर मुख्यमंत्री विशेष सम्मान और पुरस्कार प्रदान करेंगे। सूची जन सेवा केन्द्रों में उपलब्ध राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा उन सभी लोगों की सूची जन सेवा केन्द्रों को उपलब्ध करा दी गई है, जिनके कार्ड बन चुके हैं। इस सूची के आधार पर छूटे हुए लोगों का विवरण ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। 35 लाख कार्ड और बनने हैं आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अभी तक 30 रुपये शुल्क था। शुल्क देकर 43 लाख कार्ड बनवाए गए हैं। लगभग 35 लाख कार्ड और बनने हैं। वीडिया कॉन्फ्रेन्स में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की निदेशक डॉ.अर्चना श्रीवास्तव, राज्य आईईसी अधिकारी जेसी पाण्डेय, महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य अधिकारी मोहित चौधरी, पंचायती राज निदेशालय के अधिकारीएवं जनसेवा केन्द्र के राज्य परियोजना प्रबंधक संदीप शर्मा एवं परियोजना प्रबंधक पवन गैरोला उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in