four-tourists-injured-in-bhujgali-due-to-celestial-lightning
four-tourists-injured-in-bhujgali-due-to-celestial-lightning

आकाशीय बिजली से भुजगली में चार पर्यटक घायल

ऊखीमठ/चोपता, 27 फरवरी (हि.स.)। तुंगनाथ पैदल मार्ग पर आकाशीय बिजली की किरणों के मोबाइल के उपकरणों के साथ सम्पर्क होने से चार सैलानी घायल हो गए। चोपता के स्थानीय व्यापारियों द्वारा सभी बेहोश सैलानियों को चोपता पहुंचाया गया है। चोपता व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेन्द्र मैठाणी ने बताया कि गाजियाबाद निवासी महन्त शर्मा, नितीन शर्मा, देवरथ शर्मा, लोकेन्द्र शर्मा शनिवार देर सांय को चोपता से तुंगनाथ की ओर जा रहे थे तो चोपता-तुंगनाथ पैदल मार्ग पर भुजगली के निकट सैलानी अपने मोबाइल से फोटो खीच रहे थे तभी आकाशीय बिजली की किरणें उनके मोबाइल उपकरणों में आने से वे बेहोश हो गये जबकि मोबाइल जलकर कोयला समान हो गया। उन्होंने बताया कि तुंगनाथ से वापस आ रहे सैलानियों द्वारा इसकी सूचना चोपता के व्यापारियों को दी गयी तथा व्यापारियों द्वारा चारों सैलानियों को चोपता पहुंचाया गया है। सूचना मिलने पर तहसीलदार जयबीर राम बधाणी व प्रभारी थानाध्यक्ष राखी बिष्ट मय फोर्स घटना स्थल के लिए रवाना हुए। ऊखीमठ से प्रभारी थानाध्यक्ष राखी बिष्ट, तहसीलदार जयवीर राम बधाणी और राजस्व उप निरीक्षक जगदंबा डिमरी और डीडीआरएफ की टीम मौके पर शाम साढ़े पांच बजे पहुंचे। चोपता से चारों लोगों को आधे रास्ते तक निजी वाहन व बाद में 108 से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में भर्ती किया गया।जहां घायलों का इलाज किया गया। चिकित्सक ने बताया कि सिर के पीछे की तरफ चोट लगने से गहरा घाव हुआ था, जिस पर पांच टांके लगे हैं। अन्य तीनों लोग पूरी तरह से सामान्य हैं। इस घटना में देवेंद्र सिंह के सिर पर गंभीर चोट आई। जबकि मयंक को हल्की चोट लगी। इस दौरान चंद्रशिला, तुंगनाथ से वापस लौट रहे कुछ पर्यटकों ने चोपता पहुंचकर व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र मैठाणी व अन्य को सूचना दी, जिस पर वे लोग मौके पर पहुंचे और तत्परता से चारों पर्यटकों को चोपता लाए। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in