foundation-stone-of-medical-college-of-divya-prem-seva-mission
foundation-stone-of-medical-college-of-divya-prem-seva-mission

दिव्य प्रेम सेवा मिशन के मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

हरिद्वार, 23 जनवरी (हि.स.)। दिव्य प्रेम सेवा मिशन 25 करोड़ रुपये की लागत से हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहा है। शनिवार को हरिद्वार के श्यामपुर कांगड़ी गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर सह संचालक डॉक्टर कृष्ण गोपाल, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, कथावाचक विजय कौशल महाराज और उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने संयुक्त रूप से इस मेडिकल कॉलेज की नींव रखी। मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज भी खोले जाएंगे। 25 बीघा क्षेत्र में यह कॉलेज बनाया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों को फायदा मिलेगा। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष आशीष के संयोजन में यह मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। इस अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से सवा लाख रुपये का चेक अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता दिनेश जी को भेंट किया गया। कार्यक्रम में कई संतों ने भाग लिया और मेडिकल कॉलेज के निर्माण में आर्थिक सहयोग करने वाले दानदाताओं को शॉल उड़ाकर व गंगाजली भेंट कर सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in