Forest Panchayats covered under CAT plan will get every facility: NB Sharma
Forest Panchayats covered under CAT plan will get every facility: NB Sharma

कैट प्लान के अंतर्गत आच्छादित वन पंचायतों को मिलेगी हर सुविधा : एनबी शर्मा

जोशीमठ,14 जनवरी (हि.स.)। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ एनबी शर्मा ने बताया कि कैट प्लान के अंतर्गत आच्छादित वन पंचायतों को हर स्तर पर संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने शैक्षिक भ्रमण व क्षमता विकास के कार्यक्रमों को शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया। शर्मा यहां बुधवार को नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यशाला में लाता-तपोवन, तपोवन-विष्णुगाड तथा विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजनाओं के कैट प्लान से आच्छादित वन पंचायतों के सरपंचों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदा देवी वायोस्फेयर के निदेशक व वन संरक्षक बीपी सिंह ने की। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि वन, वन्य जीवों व पर्यावरण सरंक्षण में वन पंचायतों की अहम भूमिका हैं और विभाग का प्रयास रहेगा कि कैट प्लान के तहत न केवल गोष्ठी व कार्यशाला का ही आयेाजन हो ब्लकि सरंपचों के माध्यम से चयनित काश्तकारों व ग्रामीणों का शैक्षिक भ्रमण व क्षमता विकास के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं। क्षेत्र के काश्तकार नवीनतम तकनीकी की जानकारी हासिल कर आत्मनिर्भर बनने की ओ अग्रसर हो सके। कार्यशाला में वन पंचायत सरपंचों ने कैट प्लान के क्रियान्वयन तथा उसके बेहतर परिणाम के लिए अनेक सुझाव दिए। इससे पूर्व वन दारोगा मुकेश शाह ने नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ के माध्यम से तीनों संचालित कैट प्लान की विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में निदेशक व वन सरंक्षक सिंह ने सरपंचों को टूल किट, उन्नत किस्म की राजमा, मटर व अन्य सब्जी के बीज के साथ गैर कृषि सैक्टर के अंर्तगत स्थानीय शिल्पकला का बढ़ावा देने के उदेश्य से लोहार, राजमिस्त्री तथा कारपेन्टर कार्यो के लिए टूल किटों का भी वितरण किया।कार्यशाला में तीनों परियोजनाओं के कैट प्लान के अंर्तगत आने वाले 29 सरंपच, ग्राम सभा के सचिवों के अलावा जोशीमठ रैंज के वन क्षेत्राधिकारी विजय लाल आर्या, फूलों की घाटी रैंज के वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in