forest-panchayats-alert-guard-of-forests-of-uttarakhand-dfo
forest-panchayats-alert-guard-of-forests-of-uttarakhand-dfo

वन पंचायतें उत्तराखण्ड के वनों के सजग प्रहरी: डीएफओ

अल्मोड़ा, 21 मार्च (हि.स.)। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर यहां सोनी विनसर रानीखेत में वन विभाग ने भव्य आयोजन किया गया। यहां तैयार किए गए नेचर इंटरपिटेशन और कैंप साईट में वृहद कार्यक्रमों की श्रृखला में जहां स्कूली छात्रों को कैंप साईट दिखाई गई वहीं सरपंचों के साथ वन संरक्षण पर मंथन किया गया। इस अवसर पर वनाधिकारी अल्मोड़ा महातिम सिंह यादव ने वन पंचायतों के इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा कि ब्रिटिश काल के बाद उत्तराखण्ड के वनों के संरक्षण में इनका गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। उन्होंने इस अवसर वृहद गोष्ठी में क्षेत्र के 74सरपंचों को लीसा फसल 2015 का 33 लाख 62 हजार रूप्ए का भुगतान किया गया। स्थानीय दलमोटी और भटोलिया के सरपंच गोपाल सिंह व धरम सिंह को सम्मानित किया गया। उनके द्वारा लीसा राॅयल्टी की धनरााि का सदुपयोग करते हुए वन पंचायत में नर्सरी और पौधरोपण किया गया। विश्व वानिकी दिवस पर अल्मोड़ा एसएसजे कैंपस के दो दर्जन और देवलीखेत जीआईसी के 4 दर्जन से अधिक छात्रों को नेचर लिर्निग के साथ वर्ड वाचिंग कराई गई। इस मौके पर चिड़िया विशेषज्ञ कल्याण सिंह सजवाण मुख्य प्राशसनिक अधिकारी दक्षिकी कुमाउ वृत्त और नीरज श्रीवास्तव द्वारा उन्हें चिड़िया जगत की जानकारी दी गई। वनाधिकारी यादव ने बताया कि नेचर इंटरपिटेशन सेंटर में जहां 9 टैंट और 5 शौचालय एक कैंटीन आदि लगाए गए हैं वहीं यहां एक डाॅरमेट्री के साथ 3 डी प्रोजेक्टर से सभागार को सुसज्जित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि समीपवर्ती गांवों की महिलाएं समूहों के माध्यम से यहां का संचालन करेंगी। यहं केंद्र लगातार विकिसित किया जा रहा है। लगभग 10 से 15 हेक्टेअर में फैला यह क्षेत्र प्रकृति प्रेमियों के लिए तैयार है। इस अवसर पर सोनी, देवली आदि गांवों के ग्रामीणों के अतिरिक्त एसडीओ रानीखेत गणेश देवली, आरओ रानीखेत हरीश कुमार टम्टा, आरओ गगास, नवीन कुमार टम्टा, आदि ने भी अपने विचार रखे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in