For the first time after independence, the public representative reached on foot by walking five kilometers, instilled confidence in villagers to solve problems
For the first time after independence, the public representative reached on foot by walking five kilometers, instilled confidence in villagers to solve problems

आजादी के बाद पहली बार पांच किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों में समस्याओं के समाधान का विश्वास जगा

नैनीताल, 18 जनवरी (हि.स.)। जनपद के विकास खण्ड बेतालघाट के सुदूरवर्ती गावों के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांगों को गम्भीरता से लेकर विधायक संजीव आर्या के सुझाव पर सोमवार को राज्य मंत्री पीसी गोरखा व विधायक प्रतिनिधि खुशाल हाल्सी ने कार्यकर्ताओं के साथ पांच किलोमीटर पैदल चलकर चौडा, हमकोट, तिमिला डिक्की, तिमिल खोला, सेमलखेत, चड्यूला आदि गांवों में घर-घर जाकर ग्रामीणों से भेंट की तथा उनकी समस्यायें सुनीं। इस अवसर पर ग्रामीणों क्षेत्र की महिलाओं ने आजादी के बाद पहली बार अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों का काफिला देखकर हर्ष व्यक्त किया और विश्वास जताया कि अब उनकी समस्याओं का समाधान हो पाएगा। इस दौरान सेमलखेत व हमकोट के ग्रामीणों ने एक सुर में मोटर मार्ग की मांग रखी, वहीं चौडा व हमकोट के ग्रामीणों ने पेयजल की व्यवस्था का प्राथमिकता से समाधान करने का अनुरोध किया। इस पर गोरखा ने शीघ्र उचित समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर यशपाल आर्या, डॉ. कुलवंत सिंह जलाल, धीरज सिह, मोहित बिष्ट, प्रधान कुंदन नेगी, रोहित तिवारी, कैलाश पंत, जगदीश नाथ, महेंद्र कुमार, कुलदीप, ठाकुर सिंह, फकीर सिंह, दीपक गोस्वामी, राम सिंह, हीरा सिह, सोनू सिंह, बालम सिह, बची सिह, संजय कुमार, पूरन सिंह व कुलदीप कुमार आदि गण्यमान्यजन उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in