five-day-workshop-ends-in-diet
five-day-workshop-ends-in-diet

डायट में पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन

नई टिहरी, 23 जनवरी (हि.स.)। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 5 दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। कार्यशाला में संस्थान के विकसित साउंड ट्रैक का अभ्यास कराया गया। पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न प्रार्थनाओं एवं समूहगान का अभ्यास संदर्भदाताओं ने प्रतिभागियों के साथ किया। आर्ट एवं क्राफ्ट सम्बन्धित गतिविधियों को प्रयोगात्मक रूप में सम्पादित करते हुए विभिन्न बालोपयोगी सामग्रियों को विकसित करने का भी काम किया गया। डायट ने अद्यतन प्रार्थना सभा से सम्बन्धित 20 साउंड ट्रैक विकसित किए। इन्हें विभिन्न विद्यालयों को भी भेजा गया है। नई शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा के अनुरूप स्थानीय भाषा को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाली प्रार्थना नमो भगवती मां सरस्वती का अभ्यास भी प्रतिभागियों के साथ किया गया। संदर्भदाता के रूप में सहायक अध्यापिका संगीत हिमानी, ज्योति सुमन, संजय कुमार आदि पाठ्यसहगामी क्रियाकलाप के अंतर्गत चित्रात्मक कहानी लेखन, डेस्क कैलेण्डर, मुखौटा एवं सीडी से विभिन्न आकृतियां बनाना, क्ले आर्ट, पेन होल्डर, योग एवं व्यायाम की गतिविधियां करायी जा रही गई। डीईओ सुदर्शन सिंह बिष्ट, प्रमोद कुमार गुधैनियां, दीपक रतूड़ी, वीर सिंह रावत, ज्ञान प्रकाश सिलस्वाल, अरविन्द किशोर तड़ियाल, देवेन्द्र भण्डारी, कैलाश डंगवाल, सुषमा महर, मीनाक्षी त्यागी, सुमन नेगी, बिनीता सुयाल, अंजना सजवाण, निर्मला सिंह, कृष्ण भूषण पेटवाल, सुनील चौहान, अमित चमोली, शैलेश राणा, गिरिराज चौहान, डा सतीश सेमवाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in