fearful-congress-is-chanting-of-constitutional-crisis-kaushik
fearful-congress-is-chanting-of-constitutional-crisis-kaushik

डरी कांग्रेस संवैधानिक संकट का अलाप रही राग : कौशिक

देहरादून, 21 जून (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस सल्ट उपचुनाव में हार के बाद अब उजूल फिजूल बयानबाजी कर रही है। भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि अभी यह तय नहीं किया गया है कि मुख्यमंत्री कहां से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन पार्टी में 12 से अधिक विधायकों की ओर से सीट को लेकर प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि जिन सीटों को लेकर कांग्रेसी पार्टी बयानबाजी कर रही है उन सीटों पर भी कोई संकट नहीं है। यह सब चुनाव आयोग को तय करना है कि कब चुनाव होगा और भाजपा तो हर वक़्त तैयार रहती है क्योंकि भाजपा के पास जनता का समर्थन है। उन्होंने कहा कि पहले सल्ट को 2022 का सेमीफाइनल बताने वाली कांग्रेस चित्त हो चुकी है और अब वह दिन में भी सपने देख रही है। भाजपा संगठन और सरकार फिलहाल कोरोना काल में महज जरुरतमन्दों के सेवा कार्यों में जुटे हैं। जनता भाजपा के विकास के एजेंडे से खुश है और निश्चित रूप से 2022 में भाजपा पुनः प्रचंड बहुमत के साथ वापसी कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in