farmers-upset-due-to-highway-debris
farmers-upset-due-to-highway-debris

हाइवे के मलबे से काश्तकार परेशान

गोपेश्वर, 30 जून (हि.स.)। जोशीमठ-मलारी हाइवे के चौड़ीकरण के कार्य के मलबे से काश्तकार परेशान हैं। हाइवे का चौड़ीकरण बीआरओ ठेकेदार के माध्यम से करा रहा है। सीमांत गांव बाम्पा और गमशाली के मनोज पाल और इंद्र सिंह पाल का आरोप है कि ठेकेदार मलबा डंपिंग जोन में न डाल कर इधर-उधर डाल रहा है। इससे गमशाली के काश्तकारों की जमीन के साथ ही जंगल को भी नुकसान पहुंच रहा है। यही नहीं मलबा नदी भी डंप किया जा रहा है। बीआरओ कमांडर मनीष कपिल का कहना है कि चौड़ीकरण के कार्य में पूरी तरह से नियमों का पालन किया जा रहा है। यदि किसी स्थान पर ऐसा हो रहा है तो इसको दिखाया जाएगा। भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए ठेकेदार को निर्देशित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in