Farmers increase income by cultivating herbs: Mahendra Bhatt
Farmers increase income by cultivating herbs: Mahendra Bhatt

किसान जड़ी-बूटी की खेती कर आय बढ़ाएंः महेंद्र भट्ट

गोपेश्वर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को कहा है कि किसान आधुनिक विपणन आधारित जड़ी-बूटी की खेती कर अपनी आय को आसानी दोगुूनी कर सकते हैं। उन्होंने यह विचार जिला भेषज सहकारी संघ चमोली की 43वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में व्यक्त किए। बैठक का आयोजन कोठियालसैण में किया गया। विधायक ने कहा कि उत्तराखंड सरकार स्वरोजगार के लिए सभी कृषकों को जड़ी- बूटी की खेती एवं आधुनिक कृषिकरण के लिए प्रोत्साहित कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि चमोली जिला उच्च हिमालयी क्षेत्र में है। इस वजह से यहां जड़ी-बूटी के कृषिकरण की अधिक संभावनाएं हैं। और काश्तकार समूह बनाकर आर्थिकी को मजबूत कर सकते हैं। जिला भेषज संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल ने कहा कि संघ में 591 पंजीकृत किसान हैं। सभी को जड़ी-बूटी के कृषिकरण के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। इस वर्ष संघ ने 12 टन जड़ी-बूटियों को किसानों से क्रय कर विपणन किया है। किसानों के खातों में सीधे डेढ़ करोड़ रुपये जमा कराए गए। वन पंचायतों के माध्यम से स्थानीय काश्तकारों ने 3600 क्विंटल झुलाघास से लगभग 450 लाख रुपये कमाए। एक वर्ष में किसानों को 61 लाख जड़ी-बूटी पौधों का वितरण किया गया, जो कि आज तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि संघ का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in