fair-officer-met-shankaracharya
fair-officer-met-shankaracharya

मेला अधिकारी ने की शंकराचार्य से भेंट

हरिद्वार, 03 अप्रैल (हि.स.)। मेलाधिकारी दीपक रावत ने शनिवार को द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से उनके कनखल स्थित आश्रम में मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कुंभ महापर्व की भव्यता के लिए सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि उनके शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद 300 विद्यार्थियों को यजुर्वेद सिखा रहे हैं। उसमें आप सभी आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार हरद्वार भी है और हरि का द्वार भी है। उन्होंने मेलाधिकारी से महापर्व कुंभ की गरिमा के अनुरूप व्यवस्था कराने का सुझाव दिया। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कोविड संक्रमण से जीवन की सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने की भी जरूरत है। इस अवसर पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द, स्वामी श्रवणानन्द, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in