extensive-campaign-for-the-influx-of-tourists-in-uttarakhand
extensive-campaign-for-the-influx-of-tourists-in-uttarakhand

उत्तराखंड में पर्यटकों के आमद के लिए व्यापक अभियान

देहरादून, 06 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने कुंभ सहित राज्य में पर्यटकों को आमद को बढ़ाने के लिए लिए प्रचार अभियान को धार देने में जुटा है। दिल्ली, मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में होर्डिंग लगाकर उत्तराखंड की विशेषताओं को प्रचारित किया जा रहा है। इस अभियान में ट्रेन रैपिंग व रेडियो जिंगल जैसे माध्यमों का इस्तेमाल किया गया है। उत्तराखंड में कुंभ सहित आगामी चारधाम यात्रा में पर्यटन को बुलाने के लिए पयर्टन विभाग की राज्य के खुबसूरती और प्रकृति के बारें जानकारी दी जा रही है। परिषद हरिद्वार महाकुंभ के लिए ट्रेनरैपिंग अभियान में ‘‘श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संसार आए 12 वर्षों में एक बार’’ टैग लाइन के माध्यम से श्रद्धालुओं व पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। ट्रेनरैपिंग के लिए पर्यटन विभाग ने मुंबई, नासिक, भोपाल, झांसी, आगरा, दिल्ली, मेरठ समेत तमाम शहरों को जाने वाली ट्रेन को चुना है। शुरुआत में अभियान के तहत मुंबई के हरिद्वार से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली एसी ट्रेन में ट्रेनरैपिंग का इस्तेमाल किया गया है। इस अभियान में चारों धामों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ तथा हेमकुण्ड साहिब के साथ ही राज्य की सांस्कृतिक वेषभूषा, लोकगीतों, पहाड़ी व्यंजनों आदि को दर्शाया गया है। राज्य में साहसिक पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यूटीडीबी रेडियो जिंगल के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रही है। परिषद के रेडियो जिंगल अभियान को विभिन्न राज्यों में काफी पसंद किया जा रहा है। फिलहाल रेडियो जिंगल का प्रचार-प्रसार दिल्ली, चण्डीगढ़, जयपुर, पुणे तथा देहरादून में किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि आगामी माह में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। यह अभियान चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को आमंत्रित करने का ही एक हिस्सा है। इससे पूर्व राज्य में साहसिक गतिविधियों का अयोजन किया गया था। इस वर्ष भी राज्य के विभिन्न जनपदों में रोमांच से भरे सहासिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड देश विदेश के पर्यटकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। संपूर्ण पर्यटन उद्योग कोविड नियमों का पालन करते हुए पर्यटकों को सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करने को तत्पर है। इस सीजन में पर्यटकों का प्रवाह अधिक से अधिक रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in