expressed-anger-over-problems-of-villages-not-resolved
expressed-anger-over-problems-of-villages-not-resolved

गांवों की समस्याओं का समाधान न होने पर जताया आक्रोश

पौड़ी, 27 मार्च (हि.स.)। जिले की विडोलस्यूं पटृटी के गांवों की समस्याओं के समाधान को लेकर विडोलस्यूं विकास समिति मुखर हो गई है। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में यातायात व दूरसंचार सेवा ध्वस्त है लेकिन शासन-प्रशासन ग्रामीणों की सुध लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की है। विडोलस्यूं विकास समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी पौड़ी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुल्तान सिंह नेगी व महासचिव मातवर सिंह ने कहा कि पूरी विडोलस्यूं पट्टी में यातायात, विद्युत, पेयजल, दूरसंचार सेवा ध्वस्त हैं। संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई ग्रामीणों की सुध लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टीविटी लगातार लचर है। ग्रामीण दूर रह रहे अपने परिजनों से बातचीत तक नहीं कर पा रहे हैं। फुरखंडाखाल-शुक्र-पसीणा मोटर मार्ग पर डामरीकरण नहीं हुआ है। फैडखाल से थानधार मोटर मार्ग गड्डों से पटा है। क्षेत्र के रतकोटी सहित अन्य गांवों में सड़ चुके विद्युत पोल दुर्घटनाओ को न्यौता दे रहे हैं। समिति ने मातृ शिशु कल्याण केंद्र में एएनएम की नियुक्ति, राउमावि उल्ली में विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति, विडोली पंपिंग पेयजल योजना शुरु किए जाने, मरोड़ा पंचायत में उपचुनाव कराए जाने, टैक्सी संचालको द्वारा लिए जा रहे मनमाने किराए पर रोक लगाए जाने, बेरोजगार युवाओं को लघु उद्यम के माध्यम से रोजगार दिए जाने सहित विभिन्न मांगों के समाधान की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in