ex-servicemen-organization-supports-the-movement-of-contract-employees
ex-servicemen-organization-supports-the-movement-of-contract-employees

संविदा कर्मचारियों के आंदोलन को पूर्व सैनिक संगठन ने दिया समर्थन

पौड़ी, 04 मार्च (हि.स.)। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने भी समर्थन दिया है। गुरुवार को एक बार फिर संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार से जल्द ही संविदा कर्मचारियों की समस्याएं हल करने की मांग की है। पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ऐलान किया है कि जल्द ही इन संविदा कर्मचारियों की समस्याएं हल नहीं होने पर पूर्व सैनिक भी हड़ताल में शामिल होंगे। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में कार्यरत संविदा कर्मचारी 7वें वेतनमान का लाभ देने, विनियमितीकरण व विभागीय संविदा की मांग के लिए लंबे समय से आंदोलित हैं। जिसके तहत बीते सोमवार से संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इन कर्मचारियों के आंदोलन को अब पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने भी समर्थन दिया है। पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, सचिव राजेंद्र सिंह राणा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष सते सिंह बिष्ट, दिलवर सिंह रावत ने कहा कि संविदा कर्मचारियों की जायज मांगों पर सरकार को जल्द ही कदम उठाने चाहिए। गुरुवार को भी संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी रहा। कार्य बहिष्कार करने वालों में मदन सिंह, हरीश ध्यानी, लक्ष्मण सिंह, जयकृत सिंह, रमेश गुंसाई, कुलवीर सिंह, मकान सिंह, सोबन सिंह, रवींद्र सिंह, विपिन चंद्र, विकुल कुमार आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in