every-rural-family-of-rishikesh-haridwar-will-get-pure-drinking-water-assembly-speaker
every-rural-family-of-rishikesh-haridwar-will-get-pure-drinking-water-assembly-speaker

ऋषिकेश, हरिद्वार के हर ग्रामीण परिवार को मिलेगा शुद्ध पेयजलः विधानसभा अध्यक्ष

-कहा, स्टेट वाटर सेनिटेशन मिशन के तहत होगी व्यवस्था, 1150 करोड़ रुपये होंगे खर्च ऋषिकेश, 10 फरवरी (हि.स.) । विश्व बैंक पोषित अर्द्धनगरीय क्षेत्रों में उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के मास्टर प्लान के अवलोकन, सुझाव एवं आपत्तियों के लिए राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक के सहयोग से स्टेट वाटर सेनिटेशन मिशन के तहत 1150 करोड़ रुपये की लागत से ऋषिकेश और हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल आपूर्ति मुहैया कराया जाएगा। यह योजना तीन चरणों में पूरी होगी। अग्रवाल ने कहा कि पहले चरण में वाटर सप्लाई, दूसरे चरण में सेनिटेशन के तहत सीवरेज और तीसरे चरण में सॉलिड वेस्ट निस्तारण का कार्य किया जाएगा। प्रतीतनगर रायवाला क्षेत्र में 18 करोड़ रुपये लागत एवं खदरी खड़कमाफ में 10 करोड़ रुपये की लागत की पेयजल योजना पूरी हो चुकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन योजना संचालित कर प्रत्येक परिवार को इससे जोड़ने की मुहिम चलाई है। इसका लाभ समूचे उत्तराखंड के लोगों को मिलेगा। अग्रवाल ने कहा कि पेयजल विभाग के मास्टर प्लान को ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों को ठीक से समझना चाहिए। इसके बाद आवश्यक सुझाव दें। दूरगामी सोच के साथ अच्छी कार्य योजना बनाई जाए । इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, अधीक्षण अभियंता नमित रमोला, अधिशासी अभियंता एके सिंह, ग्राम प्रधान राजेश व्यास, कमला नेगी, कालेज प्रधानाचार्य मेहताब सिंह, पद्मा नैथानी, टेक सिंह राणा, सुनीता बिष्ट, गौतम राणा, मोहर सिंह रावत आदि अनेक लोग उपस्थित रहे । हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in