every-person-should-get-clean-drinking-water-chidanand-saraswati
every-person-should-get-clean-drinking-water-chidanand-saraswati

स्वच्छ पेयजल हर व्यक्ति को मिलेः चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश, 22 मार्च (हि.स.) । परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय जल दिवस के उपलक्ष्य में 'जल जागरुकता और स्वच्छ जल का सुरक्षित उपयोग' विषय पर आयोजित कार्यक्रम और वेबिनार में लोगों को भावी जल संकट से आगाह किया। उन्होंने जल के सही उपयोग का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल और स्वच्छता मौलिक अधिकार है। इस पर सभी का अधिकार है। ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस के सह संस्थापक और परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद ने कहा कि स्वच्छ जल तक प्रत्येक व्यक्ति की पहुंच होनी चाहिए। इस समय वैश्विक स्तर पर 2.1 बिलियन लोगों को अपने घर पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता। 2.3 बिलियन लोगों के पास बुनियादी स्वच्छता की सुविधा नहीं है। यह स्थिति चिंताजनक है। कार्यक्रम का शुभारम्भ चिदानन्द सरस्वती, जीवा की अंतरराष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती और प्राचार्यों ने दीप प्रज्जलित कर किया। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले, जैक सिम, संस्थापक, विश्व शौचालय संगठन के संस्थापक जैक सिम आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम में 32 विद्यालयों के 260 से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्राचार्यों ने सहभाग किया। जल संरक्षण के प्रति जागरुकता लाने के लिये कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in