even-after-thirteen-years-compensation-for-the-acquired-land-was-not-received
even-after-thirteen-years-compensation-for-the-acquired-land-was-not-received

तेरह साल बाद भी नहीं मिला अधिग्रहित भूमि का मुआवजा

गोपेश्वर, 19 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिला के जोशीमठ विकास खंड के मारवाड़ी-थैंग सड़क निर्माण के लिये पीएमजीएसवाई की ओर से अधिग्रहित नाप भूमि का 13 वर्ष बाद भी मुआवजा नहीं दिया गया है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि चांई के ग्रामीणों को भुगतान कर दिया गया है पर थैंग के लोगों का भुगतान नहीं किया गया है। जोशमीठ ब्लॉक के दूरस्थ गांव थैंग को यातायात से जोड़ने के लिये वर्ष 2008 में 13.98 किलोमीटर मारवाड़ी-थैंग सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसके लिए पीएमजीएसवाई ने चांई और थैंग के ग्रामीणों की नाप भूमि का अधिग्रहण किया गया था। थैंग गांव के 25 ग्रामीण मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय निवासी बलवंत सिंह नेगी, उदय सिंह फरस्वाण और चंद्र मोहन सिंह का कहना है कि नाप भूमि के अधिग्रहण के बाद से लागातार जन प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारी और जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है पर कोई नहीं सुन रहा। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार का कहना है कि मारवाड़ी-थैंग सड़क के अधिग्रहीत नाप भूमि के शेष भुगतान के लिये 1.25 करोड़ रुपये का प्रस्ताव स्वीकृति के लिये शासन को भेजा गया है। वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद ही भुगतान संभव है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in