even-after-the-death-of-mahamandaleshwar-the-eye-and-dental-camp-was-set-up-in-the-nirvani-ani-akhara
even-after-the-death-of-mahamandaleshwar-the-eye-and-dental-camp-was-set-up-in-the-nirvani-ani-akhara

महामंडलेश्वर की मौत के बाद भी निर्वाणी अणी अखाड़े में लगा नेत्र व दंत शिविर

हरिद्वार, 15 अप्रैल (हि.स.)। निर्वाणी अणी अखाड़े के महामंडलेश्वर कपिल देव की कोरोना से मौत के बाद भी आज बैरागी कैंप के स्थित निर्वाणी अखाड़े में दो दिवसीय निशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आदि शंकराचार्य धर्मोत्थान संसद एवं महावीर सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ पुरी शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देव तीर्थ ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। इस अवसर पर पुरी शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद ने कहा कि संतों का जीवन समाज के कल्याण के लिए समर्पित होता है, संत समाज को दिशा देते हैं, आरोग्य प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी से शिविर का लाभ उठाने की अपील की। जांच शिविर में सभी संतों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। निशुल्क नेत्र परीक्षण में जरूरतमंदों को चश्मा और दवा वितरित की गई। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in