employees-warned-of-indefinite-strike
employees-warned-of-indefinite-strike

कर्मचारियों ने दी अनिश्चिकालीन हड़ताल की चेतावनी

पौड़ी, 13 अप्रैल, (हि.स.)। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन ने समस्याओं का हल न किए जाने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने एसीपी, एमसीपी का लाभ बंद कर दिया है। पूर्व में जो लाभ मिला है उसकी वसूली की जा रही है। कर्मचारियों ने एसीपी, एमएसीपी बहाल करने व वसूली बंद करने की मांग की है। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रेवतीनंदन डंगवाल ने कहा कि 10, 16 व 26 वर्ष पर दिए गए एसीपी और एमएससीपी के लाभ की वसूली का आदेश जब तक वापस नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। कहा कि प्रदेश में करीब 35 हजार मिनिस्ट्रियल कर्मचारी हैं, जो सरकार की उपेक्षा से आहत होकर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 5 हजार पेंशनर कर्मचारी, 5 हजार सेवारत मिनस्ट्रियल कर्मचारी व भविष्य में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों से एसीपी एवं एमएसीपी के लाभ की कटौती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश सलाहकार सोहन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में करीब 500 से अधिक कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण लटके हुए हैं। जिन्हें विगत दो-तीन माह से पेंशन भी नहीं मिल पाई है। कहा कि सरकार जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लेती तो अनिश्चितकालीन की जाएगी। इस मौके पर मंडलीय अध्यक्ष सीताराम पोखरियाल, नरेंद्र रावत, दीपक नेगी, दीपक कांत गैरोला, रमेश गोदियाल, पंकज रावत, दिनेशचंद्र पुरोहित आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in