employees-performed-black-band
employees-performed-black-band

कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया

नई टिहरी, 20 मार्च (हि.स.) । उत्तराखंड फैडरेशन ऑफ मिनिस्टरियल सर्विसेज एसोसिएशन टिहरी शाखा से जुड़े कर्मचारियों ने शनिवार को प्रदेश संगठन के आह्वान पर 21 सूत्री मांगों के निराकरण को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। यह सिलसिला 30 मार्च तक चलेगा। टिहरी शाखा संगठन के अध्यक्ष राकेश भट्ट ने कहा कि मुख्य मांगों में एसीपी की व्यवस्था पूर्व की भांति लागू करने, एसीपी के अंतर्गत वसूली के आदेश तत्काल वापस लेने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर पदोन्नति के लिए 25 वर्ष की सेवा की शर्त को 21 वर्ष करना शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in