employees-came-on-a-platform-against-the-policies-of-nainital-bank-management
employees-came-on-a-platform-against-the-policies-of-nainital-bank-management

नैनीताल बैंक प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ एक मंच पर आए कर्मचारी

नैनीताल, 15 मार्च (हि.स.)। नैनीताल बैंक ऑफिसर एसोसिएशन की आम सभा हल्द्वानी में आयोजित की गई। इस मौके पर ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री एस नागराजन बतौर मुख्य अतिथि तथा उत्तरांचल बैंक इम्प्लाइज यूनियन प्रवीण साह बतौर विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष थे। आम सभा में कर्मचारियों ने नैनीताल बैंक प्रबंधन पर वर्तमान कर्मचारियों के साथ ज्यादतियां एवं दमनकारी नीतियां थोपने का आरोप लगाते हुए इनके विरोध में आक्रोश प्रकट किया। साथ ही सरकार द्वारा किये जा रहे बैंकों के निजीकरण पर विरोध दर्ज कराया गया और 15 व 16 मार्च को होने वाली बैंकों की देशव्यापी हड़ताल के प्रति पूरा समर्थन जताया। इसके साथ ही सोमवार को मुख्यालय स्थित सभी बैंक देशव्यापी हड़ताल के तहत बंद रहे। इससे करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ। ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं इम्प्लाइज एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि नैनीताल बैंक में प्रबंधन द्वारा एकतरफा कर्मचारी विरोधी नीतियां लागू की जा रही हैं। दोनों यूनियनों ने भविष्य में साथ मिलकर कर्मचारियों व अधिकारियों के अधिकारों की रक्षा एवं बैंक की प्रगति के लिए कार्य करने पर सहमति जताई। सभा में मौजूद सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने एक यूनाइटेड फोरम बनाने एवं एवं प्रबंधन द्वारा 7ः30 बजे तक कार्य करने के सर्कुलर को वापस लेने पर सहमति जताई। सभी महिला कर्मचारियों ने देररात घर वापस जाने पर असुरक्षा का भाव जताया एवं इस बात पर रोष जताया कि उनको अपने छोटे-छोटे बच्चों को घर छोड़कर देर तक बैंक में बैठना पड़ता है जिससे उनका मानसिक एवं बौद्धिक विकास रुक रहा है। साथ ही कहा गया कि प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों एवं अधिकारियों का शोषण किया जा रहा है, जिससे अधिकारी और कर्मचारी हताश हो गए हैं एवं उनकी उत्पादकता कम हो गई है। सभा में नैनीताल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव पीयूष पयाल, अध्यक्ष चंद्रशेखर कन्याल, प्रवीण रावत, निशा कामथ, राज वैभव, दीपक सनवाल, अभय गुप्ता तथा एनबीएसए के अध्यक्ष मुकेश पंत भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in