electricity-will-be-cheaper-water-free-if-congress-comes-to-power-indira-hridayesh
electricity-will-be-cheaper-water-free-if-congress-comes-to-power-indira-hridayesh

कांग्रेस सत्ता में आई तो बिजली होगी सस्ती, पानी फ्रीः इंदिरा हृदयेश

हल्द्वानी, 06 फरवरी (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने शनिवार को कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। राज्य में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। हल्द्वानी में ढाई सौ करोड़ रुपये की लागत से बना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खेल के लिए तैयार है लेकिन सरकार खेल कराने के लिए भी तैयार नहीं है। अमृत योजना के तहत खोदी गई सड़कें नहीं बन पाई हैं। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो राज्य में बिजली की दरें सस्ती की जाएंगी। पानी सबको फ्री दिया जाएगा। यहां संवाददाता सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बजट सत्र में सड़क, स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार के विषयों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा सत्ता में आते ही कांग्रेस राज्य के किसानों के लिए एमएसपी के लिए कानून बनाएगी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने गैरसैंण में विधानसभा सत्र होने को लेकर कहा कि यह सरकार वहां विधायकों, कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों के रखरखाव की व्यवस्था तक ठीक से नहीं कर पाती और आज जो विधान भवन ऐतिहासिक रूप से गैरसैंण पर खड़ा है वह भी कांग्रेस की देन है। नेता प्रतिपक्ष और हल्द्वानी विधायक डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सरकार लोगों की उम्मीदों के अनुरूप कार्य नहीं कर रही है । अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो पर्यटन बढ़ाकर रोजगार से अर्थव्यवस्था सुधारने पर बल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में हल्द्वानी में रिंग रोड की घोषणा के बाद अभी तक धन आवंटित नहीं किये जाने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई । उन्होंने कहा कि भाजपा ने सौ दिन में लोकायुक्त बनाने की बात कही थी, जिसे अभी तक बनाया नहीं गया है । हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in