electricity-contract-cell-supported-subaltern-workers
electricity-contract-cell-supported-subaltern-workers

बिजली संविदा प्रकोष्ठ ने उपनल कर्मियों को दिया समर्थन

नई टिहरी, 01 मार्च (हि.स.)। उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ संविदा प्रकोष्ठ ने बैठक कर उपनल कर्मचारी की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से जल्द मांगों के निस्तारण की मांग की है। सोमवार को बिजली घर में उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ संविदा प्रकोष्ठ से जुड़े टिहरी शाखा के कर्मचारियों ने संघ के जिलाध्यक्ष सुनील बिजल्वाण के नेतृत्व में बैठक की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उपनल कर्मचारी समान कार्य- समान वेतन तथा नियमितीकरण की मांग को लेकर विगत 22 फरवरी से देहरादून में आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार उपनल कर्मियों की मांगों को लगातार अनसुना कर रही है। वक्ताओं ने कहा है कि उपनल कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं होता है तो संघ बिना सूचना के आंदोलन में शामिल हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in