electricity-came-in-a-dozen-villages-on-the-fifth-day-of-the-threat-of-siege
electricity-came-in-a-dozen-villages-on-the-fifth-day-of-the-threat-of-siege

घेराव की धमकी के पांचवें दिन आई दर्जन भर गांवों में बिजली

नैनीताल, 20 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यालय के निकटवर्ती दर्जन भर गांवों में पिछले चार दिनों से बिजली नहीं थी। इससे इन गांवों की करीब 8 हजार की आबादी बिजली की सुविधा से वंचित थी। इससे परेशान व आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने मंगलवार को बिजली न आने पर मंगलवार को ही मुख्यालय में विद्युत वितरण खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता घेराव व धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। इसका असर हुआ। क्षेत्र के पूर्व प्रधान दिनेश बुधलाकोटी ने बताया कि गत 16 अप्रैल को आए आंधी-तूफान से गैरीखेत-चारखेत के पास पोल गिरने से गैरीखेत, कुड़, अधौड़ा, सौन, खमारी, पिनोनिया, तल्ला व मल्ला बगड़, दोनियाखान, महरोड़ा, हरियाल, पाली, पंगोट, घुघूखान, सिगड़ी, विनायक, बांसी, सौड़ व सल्बा आदि गांवों में बिजली नहीं थी। ग्रामीणों की ओर से प्रेस को जारी ग्राम प्रधान महरोड़ा खीमानंद, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश बिष्ट, प्रधान-बुधलाकोट ललित चंद्र, प्रधान बगड़ भगवती आर्य, प्रधान घुघू सिगड़ी मोहन अधिकारी, दिनेश चंद्र, रोहित, संजय व मोहित आदि की ओर से भी मंगलवार को धरना-प्रदर्शन में शामिल होने की बात कही गई थी। इस पर अपराह्न तीन बजे तक विद्युत विभाग ने इन गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in