efforts-to-restore-power-supply-in-disaster-affected-pang-village
efforts-to-restore-power-supply-in-disaster-affected-pang-village

आपदा प्रभावित पैंग गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश

गोपेश्वर, 15 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के तपोवन-रैणी में हिमस्खलन से आई बाढ़ के कारण सीमांत गांव पैंग में भारी तबाही हुई है। नौंवे दिन सोमवार को भी यहां विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। कर्मचारी लाइन बिछा कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालांकि प्रशासन ने यहां के लोगों को सोलर लालटेन उपलब्ध कराये हैं। मोबाइल चार्ज करने के लिए एक जनेटर भी मुहैया करवाया गया है। यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता कैलाश कुमार ने बताया कि तपोवन आपदा में तीन हजार मीटर विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। सीमांत गांव पैंग की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। आपदा में 32 पोल, तीन ट्रांसफार्मर बह गए हैं। इस वजह से तीन किलोमीटर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। लगभग 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पैंग गांव के लिए सड़क संपर्क और पैदल रास्ते टूट जाने के कारण यहां पर लाइन बिछाने में कठिनाइयां सामने आ रही हैं। बावजूद इसके रैणी से पैंग तक किसी तरह ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल और तार ले जाकर 11 केवी की लाइन बिछाने का काम लगातार जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in