Education will be smooth soon: Arvind Pandey
Education will be smooth soon: Arvind Pandey

शीघ्र ही शिक्षा को सुचारू किया जाएगा: अरविंद पांडे

देहरादून, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड शिक्षा विभाग काफी सचेत है। कोरोना की दवा आने के बाद 9वीं और 11वीं की कक्षाएं भी जल्द शुरू होने का दावा किया गया है। सोमवार को यह दावा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विशेष भेंट में किया। बलवीर रोड पर बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब 9वीं और 11वीं की कक्षाएं जल्द शुरू हो जाएंगी। इसी संदर्भ में उन्होंने सचिवालय में अधिकारियों की बैठक भी ली है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं को भी खोले जाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। कोरोनाकाल के बाद बंद स्कूल खुलें और शिक्षा व्यवस्था सुचारू हो, इसके लिए प्रयास जारी है। शिक्षा मंत्री के अनुसार अगले माह से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं को खोले जाने का निर्णय लिया जा सकता है। कोरोनाकाल के कारण बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है जिसका प्रभाव शिक्षा पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि सीधी भर्ती तथा रिक्त पदों पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के अनुसार शिक्षा में होने वाली शुल्क वसूली पर कुछ मामलों में कोर्ट ने रोक लगाई है, जिसको देखते हुए किसी प्रकार कोर्ट के आदेशों का पालन करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अन्य 26 प्रकरणों पर वह अधिकारियों के साथ बैठकर उनका निपटारा करेंगे। पांडे का कहना है कि शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए शिक्षा विभाग प्रयासरत है।नये सत्र में शिक्षकों की कमी पूरी हो, ऐसा प्रयास होगा। हिन्दुस्थान समाचार/साकेती/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in