कोरोनिल खाएं, किन्तु वैक्सीन जरूर लगवाएंः बालकृष्ण

eat-coronil-but-get-vaccinated-balkrishna
eat-coronil-but-get-vaccinated-balkrishna

हरिद्वार, 20 फरवरी (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पतंजलि योगपीठ आयुष मंत्रालय के सामने कोरोना की नई दवा लांच कर चुकी है। कोरोनिल ओर भारत सरकार की को वैक्सीन के विषय में बात करते हुए पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। मगर उसके साथ कोरोना से बचाव को दवाई भी जरूरी है जिसका काम कोरोनिल कर रही है। हरिद्वार में एक धार्मिक संस्था द्वारा बनाये गए भवन के उद्घाटन समारोह में पहुंचे पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भारत सरकार द्वारा लगाई जा रही वैक्सीन कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी है, लेकिन साथ में ही कोविड-19 के इलाज के लिए दवाई भी जरूरी है। पतंजलि योगपीठ की कोरोनिल इसमें महत्वपूर्ण भूमिकानिभा रही है। उन्होंने कहा कि पतंजलि योगपीठ द्वारा बनाई गई कोरोनिल के कारण लाखों परिवारों के जीवन की रक्षा हुई है। कोरोनिल को लेकर लोगो में शुरू में जो शंकाएं थी वे अब दूर हो चुकी हैं। कोरोनिल अब और भी अच्छी तरह से लोगों का जीवन बचाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण राज्य सरकार ने कुंभ मेला की अवधि 4 महीने की बजाए एक महीना की है। उस संबंध में पतंजलि योगपीठ साधु -संतों के साथ है। जैसा साधु- संत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद निर्णय लेगी हम लोग उस निर्णय के साथ रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in