durga-ashtami-celebrated-with-kanya-poojan
durga-ashtami-celebrated-with-kanya-poojan

कन्या पूजन के साथ मनायी गयी दुर्गा अष्टमी

हरिद्वार, 20 अप्रैल (हि.स.)। तीर्थनगरी में दुर्गा अष्टमी का पर्व कन्या पूजन के साथ श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। कुंभ की भांति दुर्गा अष्टमी पर भी कोरोना का साया देखा गया। अधिकांश लोगों ने कन्या पूजन से दूरी बनाए रखी। मंगलवार को तीर्थनगरी में दुर्गा अष्टमी श्रद्धा पूर्वक मनायी गयी। लोगों ने प्रातः हवन, कन्या पूजन के साथ व्रत का परायण किया। जो लोग नवमी तिथि पर कन्या पूजन करते हैं वह गुरुवार को कन्या पूजन के साथ व्रत का परायण करेंगे। वहीं दुर्गा अष्टमी पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी। दुर्गा अष्टमी पर लोगों ने सुबह मां दुर्गा की उपासना की तथा उसके पश्चात कन्या पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए अधिकांश लोगों ने कन्या पूजन से दूरी बनाए रखी। लोगों ने पूजन कर घरों में जाकर कन्याओं को भोजन, उपहार व दक्षिणा देकर कन्या पूजन की परम्परा का निर्वहन किया। वहीं कुछ लोगों ने कोरोना की परवाह न करते हुए कन्या पूजन किया। पूजन के लिए कन्याओं की भी भागमभाग देखी गयी। इस दौरान तीर्थनगरी के सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ दिखायी दी जिसके चलते कोरोना गाइड लाइन का पालन भी नहीं हो पाया। तीर्थनगरी के देवी मंदिर चंडी देवी, मंशादेवी, दक्षिण काली मंदिर, सुरेश्वरी देवी, शीतला माता, महिषासुरमर्दिनी आदि में भारी भीड़ उमड़ी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in