due-to-the-change-in-weather-snowfall-in-high-places-and-rain-increased-in-low-places
due-to-the-change-in-weather-snowfall-in-high-places-and-rain-increased-in-low-places

मौसम की करवट से ऊंचे स्थानों पर बर्फवारी व निचले स्थानों पर बारिश से बढ़ी ठंड

गोपेश्वर, 04 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले में बुधवार रात्रि से ही ऊंचे इलाकों में रुक-रुक कर बर्फवारी हुई, जिससे यहां बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंड, नन्दादेवी, रुद्रनाथ, रूपकुंड सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की चादर बिछ गई है। बर्फवारी और बारिश से चमोली जिले में तापमान में गिरावट दर्ज किया गया। चमोली में बुधवार को सुबह से मौसम बदलने के संकेत मिलने लगे थे और देर शाम से बदरीनाथ धाम में बर्फवारी का जो सिलसिला शुरू हुआ वह आज गुरुवार को भी दिनभर जारी रहा। हालांकि निचले इलाकों में बुधवार की रात्रि को हुई बारिश के बाद गुरुवार को बूंदाबांदी हुई। अधिकांश समय आसमान में बादल छाये रहे। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी से जिले में तापमान में गिरावट दर्ज किया गया। बर्फवारी के बाद बदरीनाथ धाम में तापमान माइनस 07 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं हेमकुंड, घांघरिया, रुद्रनाथ, बेदनी बुग्याल, पनार, रूपकुंड, वाण, ईराणी आदि क्षेत्रों में जमकर बर्फवारी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in