due-to-guarding-and-repairing-of-power-lines-electricity-will-remain-in-many-areas-of-the-city
due-to-guarding-and-repairing-of-power-lines-electricity-will-remain-in-many-areas-of-the-city

बिजली लाइनों पर गार्डिंग व मरम्मत के चलते शहर के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल

हल्द्वानी, 13 मई (हि.स.)। शहर के समस्त निवासियों के लिए बिजली के लिहाज से बड़ी खबर सामने आई है। लोगों को अगले आठ दिनों तक घर पर समय काटना मुश्किल पड़ सकता है। शहर के कई इलाके ऐसे होंगे जिनमें अब से अगले कुछ दिनों तक रोजाना घंटों की लाइट काटी जाएगी। दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने कर्फ्यू की घोषणा की हुई है, जिस वजह से हर कोई अपने-अपने घरों में बैठने को मजबूर है। लिहाजा सभी लोग अधिकतर समय टीवी देख कर ही गुजार रहे होंगे। मगर अब अगले आठ दिनों तक शहर के कुछ इलाकों में समय काटना लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि कर्फ्यू के दौरान ऊर्जा निगम ने 11 केवी की बिजली लाइनों पर गार्डिंग और मरम्मत का कार्य शुरू किया है। 21 मई तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक गार्डिंग और मरम्मत कार्य किया जायेगा। जिसके चलते रोस्टर के हिसाब से शटडाउन किया जाएगा। यह कार्य 12 मई से लेकर 21 मई तक यह कार्य चलेगा। इस दौरान 5 घंटे का शटडाउन रहेगा। गुरुवार को फतेहपुर में शटडाउन रहा, 14 मई को बच्ची नगर में, 16 मई को ब्लॉक एरिया, 18 मई को फतेहपुर, 19 मई को बच्ची नगर, 20 मई को ब्लॉक और कालाढूंगी रोड, 21 मई को फतेहपुर, दमुआ ढुंगा, बच्ची नगर, ब्लॉक, विठोरिया इलाकों में शटडाउन रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in