वैभव का ड्रीम आर्मी, गुंजन का प्रशासनिक अधिकारी बनना
वैभव का ड्रीम आर्मी, गुंजन का प्रशासनिक अधिकारी बनना

वैभव का ड्रीम आर्मी, गुंजन का प्रशासनिक अधिकारी बनना

-बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में वैभव तीसरे, 10वीं में गुजन ने चौथे स्थान पर गोपेश्वर, 29 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले में हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षा में कई बच्चों ने जिले का नाम रोशन किया है। कर्णप्रयाग विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज सिमली के 12वीं के छात्र वैभव थपलिया ने प्रदेश में तीसरा व हाईस्कूल में पोखरी विकास खंड के राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय क्वींठी की गुंजन ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। वैभव का सपना सैन्य अधिकारी और गुंजन का ख्वाब प्रशासनिक अधिकारी बनने का है। कर्णप्रयाग के सांकरी निवासी वैभव थपलियाल के पिता राकेश थपलियाल बेहद खुश हैं। वैभव ने 12वीं में 95 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया। वैभव ने हाईस्कूल की परीक्षा में भी 9वां स्थान हासिल किया था। वैभव अपनी सफलता श्रेय कठोर परिश्रम, गुरुजनों व माता- पिता को देता है। वह सेना में जाकर देशसेवा करना चाहता है। जकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्वीठी की गुंजन ने हाईस्कूल की परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की मैरिट सूची मे चौथा स्थान प्राप्त किया है। पिता सुभाष सिंह और माता गोदाम्बरी देवी ने सारा श्रेय गुंजन के कठिन परिश्रम और गुरुजनों के आशीर्वाद को देते हैं। गुंजन का सपना प्रशासनिक अधिकारी बनने का है।प्रधानाध्यापक रणवीर.सिह रावत और गांव के पूर्व प्रधान सूरज रावत ने गुंजन की सफलता पर खुशी व्यक्त की है। गुंजन के पिता गांव मे राजमिस्त्री का कार्य करते हैं और माता खेती बाड़ी का कार्य करती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in