drains-should-be-cleaned-soon-anirudh-bhati
drains-should-be-cleaned-soon-anirudh-bhati

नालों की सफाई जल्द कराई जाए: अनिरुद्ध भाटी

हरिद्वार, 07 मई (हि.स.)। संक्रामक रोगों व जलभराव की रोकथाम हेतु नालों की सफाई शीघ्र प्रारम्भ कराने के लिए भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी ने मेयर अनिता शर्मा को पत्र भेजा है। उन्होंने नाला गैंग बनवाने व बड़े नालों की सफाई के टेण्डर कराने की मांग की है। भाटी का कहना है कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते शहर के अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं, ऐसे में शहर की स्वच्छता व सेनेटाइजर का छिड़काव नगर निगम की प्राथमिकता होनी चाहिए। कूड़े के अम्बार हटने चाहिए। वर्षा ऋतु दस्तक दे रही है। अगर साफ सफाई नहीं कराई गई तो जलजनित बीमारियां फैल सकती हैं। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी 2021 को नगर निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव सं. 4 के माध्यम से 100 कर्मी नाला सफाई कार्य हेतु रखे जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था। नाले की सफाई हेतु 10-10 लोगों की 10 गैंग बनाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया था। भाटी ने कहा है कि अफसोसजनक स्थिति यह है कि मेयर इस पर रुचि नहीं ले रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in