कोरोना वॉरियर्स के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने   पर डॉ  राजे को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया
कोरोना वॉरियर्स के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर डॉ राजे को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया

कोरोना वॉरियर्स के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर डॉ राजे को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया

ऋषिकेश, 23जुलाई( हि.स.)। सन्त निरंकारी मिशन एवं यूनाइटेड अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से नगर के नेत्र चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ राजे नेगी को लॉक डाऊन के दौरान कोरोना वॉरियर्स के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। गुरुवार को ऋषिकेश देहरादून मार्ग स्थित आई सेंटर में निरंकारी मिशन के प्रमुख महादेव उनियाल, धर्मेंद्र पयाल एवं मानवाधिकार ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष पविन्द्र चौधरी ने चिकित्सा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु डॉ राजे नेगी को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा। डॉ राजे नेगी को यह सम्मान लॉक डाउन पीरियड से लेकर अबतक जरूरतमंद लोगों को निशुल्क नेत्र जांच उपचार, निशुल्क मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण एवं जन जागरूकता हेतु उनके द्वारा तैयार की गई हिंदी एवं अंग्रेजी कोरोना वर्णमाला चार्ट प्रकाशन करने हेतु प्रदान किया गया। इस मौके पर डॉ नेगी ने दोनों सामाजिक संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी लोगों से कोरोनो पीड़ित हो चुके लोगों के प्रति भेदभाव की भावना न रखते हुए उनसे सहानभूति एवं कोरोनो बीमारी से लड़ने हेतु प्रोत्साहन देने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in